छांव फाउंडेशन के साहित्यिक उत्सव धनक में देश के नामचीन हस्तीयां हुई शामिल.

रहमान खान के स्टेंड अप कॉमेडी प्रस्तुति पर पूरा स्टेडियम ठहाकों में डूबा रहा.

अररिया(संवाददाता मनीष कुमार) – छांव फाउंडेशन के सौजन्य से नेताजी सुभाष स्टेडीयम अररिया में तीन दिवसीय साहित्यिक और सांस्कृतिक उत्सव धनक का आयोजन किया जा रहा है ,अररिया में पहली बार इस तरह के बड़े कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है जिसको लेकर अररिया के लोगों में काफी खुशी देखा जा रहा है.इस कार्यक्रम में मुल्क के विभिन्न विधाओं से जुड़े नामचीन शख्सियत भाग ले रहे हैं.,तीन दिनों तक अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में राजस्थान से तशरीफ लाए डॉक्टर हैदर सैफ वर्तमान में मुल्क के चर्चित सिंगर,मुंबई से तशरीफ लाए स्टेंड अप कॉमेडियन रहमान खान ,अररिया के स्थानीय चर्चित सिंगर अलाउद्दीन खान की प्रस्तुति का दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया.राजस्थान से तशरीफ लाए सिंगर ने गिटार के साथ जब आबाद रहेंगे वीराने, सादाब रहेंगी जंजीरे जबतक दीवाने जिंदा हैं फुलेंगी फलेंगी जंजीरे पेश किया तो मानो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज गया.दर्शकों ने इस गीत को काफी पसंद किया इसके अलावा भी अन्य कई खास गीत और गजल पेश किया.सांस्कृतिक उत्सब के मौके पर अररिया के युवा चर्चित सिंगर अलाउद्दीन खान ने दो दिनों तक अलग अलग शो में बेहतरीन गीत की प्रस्तुति कर लोगों का मानो जीत लिया ,लोगों ने अलाउद्दीन खान के गाए देश भक्ति गीत देश हमारा है और पंक्षी सुर में गाते हैं को दर्शकों ने काफी पसंद किया,विदित हो कि अलाउद्दीन खान अररिया के लाल हैं जिन्होंने मुंबई फिल्म नगरी में भी काम कर चुके है ,आजकल अपनी सुरीली गीत के चलते अररिया के युवाओं के आइकॉन के रूप में अपनी पहचान बनाई है ,उन्होंने मंच पर मौका देने के लिए आयोजक छांव फाउंडेशन को दिल से बधाई दी.वही स्टेंड कॉमेडी के बादशाह जो मुंबई से तशरीफ लाए थे उनकी प्रस्तुति पर लोग हंस हंसकर लोट पोट हो रहे थे,लगभग एक घंटे तक रहमान खान की प्रस्तुति का दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया.उन्होंने जब साउंड वाले भाई पर कहा की जब इनकी शादी हुई तो सुहागरात में भी पत्नी के सामने हेलो हेलो चेक चेक कर बोलने लगे जब सुनाया तो पंडाल तालियों से गूंज पड़ा.इस तरह उन्होंने ये संदेश दिया की जिंदगी के इस भाग दौड़ वाली जिंदगी में कुछ पल मुस्कुराना भी चाहिए.उत्सव में पटना से तशरीफ लाए लोक पंच के कलाकारों ने किसान की समस्या पर आधारित नाटक पेश किया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।

 

updated by gaurav gupta 

loading...