गया-

भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा जी के नेतृत्व में श्रर्द्धय अटल बिहारी वाजपेयी के शोक व्यक्त किया गया है उन्होंने कहा की हमने एक महान विद्वान पुरुष को खो दिया है

भाजपा जिला कार्यलय मे वैश्य व्यापार न्युज के रिपोर्टर को बताते हुए जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा की आखे नम होगयी और उनके साथ बिताए बातो को बताने लगे,इनके साथ ललिता सिंह,अनिल स्वामी, जैनेन्द्र कुमार,भोला मिश्रा ने अपने बिताए हुए पलों को बताते हुए भावुक होते।इस अवसर पर महामंत्री प्रशांत कुमार,जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू,वरिष्ठ नेता अखोरी निरंजन,प्रवक्ता योगेश कुमार,श्रीकांत जी,भोला मिश्रा,ललिता सिंह, अधिवक्ता मुकेश कुमार,महिला शक्ति डा शालनी,आइटी संयोजक,आदी बहुत से संख्या में लोग उपस्थित थे|धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...