बनमनखी ।बनमनखी जानकीनगर मुरलीगंज एनएच 107, की सड़क की दुर्दशा बहुत ही ख़राब है। सड़क में गड्ढा तो सुना होगा आपने पर यहां गड्ढों में सड़क है। यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,। हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

बनमनखी से मधेपूरा की दूरी 65kmहै ख़राब रोड के कारण कमसेकम 3 घंटा का समय लगता है ,। जिले के सांसद व प्रशासन इस पे कुछ ध्यान दे रहे हैं ऐसा नहीं नहीं लगता। और ना ही सरकार का कोई पहल है। यातायात खासा प्रभावित हो रहा है। ःअनुभवी आंखें न्यूज के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट ।कैमरामैन विशाल गुप्ता ।

loading...