गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बोधगया मठ से संबंधित बैठक बीटीएमसी सभागार में किया गया और जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि मठ का सौंदर्यीकरण किया जाना है मठ परिसर में टाइल्स बिछाने का निर्देश दिया है मठ के पीछे साइड का बाउंड्री वाल को मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया,मठ के दो तीन मुख्य द्वार को भी मरम्मत कराने को कहा गया एवं उन्होंने कहा कि बोधगया और गया के लिए यह सौभाग्य की बात है कि यहाँ इतने महत्वपूर्ण धार्मिक पर्यटक स्थल हैं उन्होंने कहा कि हम सब का प्रयास है कि इस स्थल का विकास और बेहतर कैसे किया जा सके और बोधगया मठ के विकास के लिए इसे हृदय योजना के तहत लिया जाना है डुंगेश्वरी से महाबोधि मंदिर तक जो ज्ञान यात्रा रास्ता का विकास किया जाना है उसी रास्ते में इस मठ का भी विकास हृदय योजना के तहत किया जाएगा एवं उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा और उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारी से मठ सौंदर्यीकरण में हो रही समस्याओं की जानकारी प्राप्त की है महंत रमेश गिरी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि दो-तीन पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति मठ परिसर में किया जाए एवं मठ परिसर के अंतर्गत दुकानों के किराए के संबंध में महंत रमेश गिरी ने बताया कि दुकान के किराए वसूली में अनियमितता है जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने कहा कि मठ के नाम से संचालित बैंक खाता में दुकानदारों द्वारा सीधे खाते में किराए के पैसे जमा किया जाए।इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मठ परिसर का भ्रमण किया और इस मौके पर नगर आयुक्त नगर निगम गया,अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल उपाधीक्षक बोधगया, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बोधगया,अंचलाधिकारी, बोधगया एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...