बनमनखी-गुजरात और हिमाचल की जीत की खुशी  मनाया गया  बनमनखी के भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल बनमनखी द्वारा लगातार जीत की खुशी मनाई गई,जबरदस्त उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है,इस जीत की खुशी मै झूम नाच रहे है लोग। खूब आतिशबाजी की एक दूसरो को गुलाल लगाकर बधाई दी साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया, बिहार के कला-संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने सभी भाजपा के कार्यकर्ता को बधाई दी, गुजरात में 22 साल से BJP की सरकार हैं एक बार फिर भाजपा की सरकार इस जश्न के मोके पर शामिल हुऐ|नगर मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया, लालबिहारी यादव,मगल सिंह,उपाध्यक्ष सह प्रभारी मो0 साकिब अली, रंजीत गुप्ता,महेश पौद्दार,गोपाल सहनी, दिनेश चौधरी, महामंत्री अभिरंजन ठाकुर, सुरज गुप्ता, बूथ अध्यक्ष अनिल साह, अनिल कुमार ‘अमित’सुनील भगत, प्रमोद ठाकुर, विजय कुमार, वरूण भगत, चन्द कुवर, संजय कुमार,राजकुमार Bl गोपाल प्रसाद गुप्ता, ज्योतिस कुमार, कन्हैया कुमार, अमरेन्द कुमार भगत, बूथ महामंत्री भुवन प्रसाद राय, सुरेश चौधरी, ओम प्रकाश साह,राम गुप्ता,अपना अमित, संजय साह, कमलेश्वरी साह, अलक कुमार आदी मौजूद थे.

reporter;gourav gupta,posted by;aparna

loading...