गया (संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिला उपाध्यक्ष कंचन सिन्हा,नरेश चौधरी, रुपेश वर्मा, अनुज कुमार,प्रेम प्रकाश चिंटू, महामंत्री प्रशांत कुमार, राजेश कुमार, मंत्री किरण पांडेय, धर्मेन्द्र यादव,वेकेंटश शर्मा,मनोज कुमार यादव,राजदेव पंडित ,मुन्नी लाल,विजय मांझी, अनिल कुमार सिंह,प्रवक्ता योगेश कुमार,आइटी सेल कमल सिन्हा, विनोद गुप्ता।
प्रकाशर्नाथ

बिहार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में दो प्रस्ताव पास किए गए
१ कृषि प्रस्ताव- में किसानों के सस्ते दर पर औजार सिंचाई की सुविधा, बिजली की व्यवस्था, कृषि मे उपयोग होने वाले जैविक और रासायनिक खाद की उपलब्धता,कृषि का उचित मूल्य और किसानों की आय दुगनी करने की दिशा में केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा उठाए गए कदमों का समर्थन।यह प्रस्ताव बिहार सरकार के कृषि मंत्री डा प्रेम कुमार के द्वारा लाया गया।

२ राजनैतिक प्रस्ताव- भ्रष्टाचार से जंग में दशहत मे आर्थिक अपराधी,शहरी नक्सलवाद का सफाया, तिन तलाक से मुक्ति,बल्तकारीयो का कठोर दंड का प्रावधान,नारी शक्तिकरण, अनुसूचित जाति और जनजाति समग्र विकास, गरिबों का सुरक्षा कवच,सबके लिए आवास,सबके लिए स्वास्थय,उज्जवला योजना महिलाओं के लिए वरदान ईत्यादी। updated by gaurav gupta

loading...