बिहार के  विद्यालयों को एमडीएम कार्यालय द्वारा दो महीने नवंबर और दिसंबर के लिए एक करोड़ 38 लाख 93 हजार रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। सबसे ज्यादा बनमनखी प्रखंड में 282 विद्यालयो को कुल 15 लाख 55 हजार रुपये दिए गए हैं। अमौर प्रखंड के 233 विद्यालयों को 13 लाख 81 हजार 880 रुपये दे दिए गए हैं। इसके साथ ही बीकोठी प्रखंड के 167 विद्यालयों को 10 लाख 97 हजार 800 रुपये,बैसा प्रखंड के 171 विद्यालयों को 9 लाख 78 हजार 720 रुपये,बायसी प्रखंड के 165 विद्यालयों को 10 लाख 15 हजार,भवानीपुर प्रखंड के 119 विद्यालयों को 7 लाख 18 हजार 640,डगरूआ प्रखंड के 145 विद्यालय को 9 लाख 56 हजार 800,धमदाहा प्रखंड के 197 विद्यालय को 11 लाख 95 हजार 520,जलालागढ़ प्रखंड के 85 विद्यालयों को 4 लाख 31 हजार 400,केनगर प्रखंड के 156 विद्यालय को 9 लाख 73 हजार 360,कसबा प्रखंड के 117 विद्यालय को 7 लाख 17 हजार 80 रुपये,पूर्णिया पूर्व में 80 विद्यालय को 6 लाख 17 हजार 840 रुपये,पूर्णिया सदर में 120 विद्यालय को 7 लाख 30 हजार 720 रुपये,रूपौली में 139 विद्यालय को 10 लाख 25 हजार 120 रुपये और श्रीनगर प्रखंड के 89 विद्यालय को 4 लाख 98 हजार 120 रूपये का आवंटन भेजा गया है। इस योजना के तहत सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को बच्चों को उबला हुआ अंडा दिया जाएगा। और ये योजना बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए चलती गई है। अनुभवी आंखें न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट।

loading...