समस्तीपुर- 20 मार्च 2019 बुधवार को
अश्लील व हुरदंगपूर्ण होली के खिलाफ शांति एवं सौहार्दपूर्ण हैली मनाने के लिए शहर के विवेक- विहार मुहल्ला विकास समिति के बैनर तले आज जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत मुहल्ला के गणमान्य लोग ईक्ट्ठा होकर अंतिम छोड़ दक्षिण से घर-घर जाकर बैनर में लिखे नारे मसलन बच्चे पर नियंत्रण करने, बच्चों को बाईक चलाने नहीं देने,शराब समेत अन्य नशापान नहीं करने, महिला यात्री की सुरक्षा करने, अश्लील गाने नहीं बजाने और न ही गाने, होलिका दहन के दौरान पानी की व्यवस्था रखने, गाड़ी पर मोबाईल फोन,ईयर फोन का ईस्तेमाल नहीं करने, अफबाह पर ध्यान नहीं देने समेत अन्य गड़बड़ी को रोकने में सहयोग देने की अपील की गई। कार्यक्रम में भाग लेनेवाले में प्रमुख समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुभाषचंद्र मिश्र, दीपक कुमार, रवि कुमार दूबे, प्रमोद राय, उमेश प्रसाद, अरूण कुमार, डाँ० जयशंकर झा, आइसा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, ऐपवा के बंदना सिंह, नीलम देवी, सोनूजी आदि थे।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सुरेन्द्र ने बताया कि अगर किसी एक घर में होली में कोई घटना घट जाती है तो सिर्फ उस घर ही नहीं पूरे समाज का होली फीका हो जाता हैँ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। घटनाओं कै रोकने का प्रयास करने के साथ शांतिपूर्ण होली मनाने के लिए लोगों को जागरूक करना है। कार्यक्रम की चर्चा अलग-बगल के मुहल्ले में जोरों पर हैं। लोगों ने इसकी सराहना की। 21 मार्च को 11 से 1 बजे रंग खेलने एवं 3-7 बजे तक सांस्कृतिक टीम निकालकर होली गायन का निर्णय लिया गया। किसी प्रकार की अनहोनी होने पर प्रशासन से संपर्क साधते रहने का निर्णय भी लिया गया। रिपोर्ट – गोपाल प्रसाद, updated by gaurav gupta

loading...