छातापुर। सुपौल। – बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के माल कुशहर में एक महिला ने सुसराल वालों पर दहेज उत्पीड़न कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामला वार्ड 5 की है। महिला के भाई परवेज आलम ने अपनी बहन पर ससुराल वालों के द्वारा दहेज को लेकर जान से मारने की धमकी को लेकर बलुआ थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया है। पीड़िता के भाई ने दिए आवेदन में बताया है कि दो वर्ष पहले उनकी बहन शकिवा खातून की शादी माल कुशहर घोड़ा घाट निवासी मो इसराइल के पुत्र मो सौवाद के साथ हुई थी। तकरीबन एक वर्ष तक ठीक रहने के बाद ससुराल वालों ने देहज में पैसे और बाइक की मांग करने लगे। जिसके बाद ससुराल वालों आएदिन उनकी बहन को प्रताड़ित करने लगे। आगे उन्होंने कहा कि बचपन में ही पिता की मृत्यु के बाद घर की सारी जिम्मेवारी मेरे उपर आ गई थी। किसी तरह मेहनत करके घर चलाते हैं। वहीं पैसे नहीं होने के कारण उनकी मांग को पूरा नहीं कर सका। इस बीच शनिवार को शाम चार बजे उनकी सास-ससुर और कुछ अज्ञात लोगों ने पीड़िता के मुँह में कपड़ा बाँधकर उसे जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान उनलोगों ने उसे जहरीले चीज भी खिलाने की कोशिश की लेकिन चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने उसे बचाया।वहीं इसकी सूचना जब उसके भाई को मिली तो उसके भाई ने बलुआ थाना में आवेदन देकर पुलिस के साथ उसके सुसराल पहुंचे। जहां पुलिस के सामने ही पीड़िता के पति मो सौवाद, मो मजहर, मो शमीम, मो नसीम, मो तौवाब, उजाला और मोती उक्त सभी ने मिलकर पुलिस के सामने ही मारपीट करने लगे। पीड़िता बचने के लिए पुलिस वाहन में जा छुपी, तो वहां से भी घसीट कर उसके साथ मारपीट किया। उल्लेखनीय बात ये है कि पुलिस इस बीच मूकदर्शक बन महिला को पीटते देख रहे थे।इस बाबत, बलुआ थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन मिला है। मामले कि छानबीन की जा रही है विधिसम्ममत कार्रवाई की जायेगी। रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav gupta 

loading...