गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – पितृपक्ष मेला का फीडबैक लेने के लिए जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में विष्णुपद अवस्थित संवास सदन में बैठक आयोजित की गई इस बैठक में सभी जोनल दंडाधिकारियों से उनके क्षेत्र का फीडबैक लिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य शिविर में किसी तरह की स्थिरता नहीं आनी चाहिए और कहीं समस्या होने पर संबंधित स्थान पर अविलंब एंबुलेंस सुचारू रूप से पहुंच जाए और सभी दंडाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में निशुल्क चल रहे ई रिक्शा के परिचालन पर ध्यान दें और साथ ही यह भी ध्यान दें कि वृद्ध व्यक्ति एवं विकलांगों को बैठने की सुविधा शत-प्रतिशत मुहैया कराई जा रही है या नहीं। उन्होंने हरिदास सेमिनरी आवासन स्थल में पानी टैंकर नियमित रूप से भेजने का निर्देश दिया साथ ही हरिदास सेमिनरी में टेंट एवं जनरेटर मिस्त्री गायब रहने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहती है जिसके लिए जिलाधिकारी ने हिदायत देते हुए पेनाल्टी वसूलने का निर्देश दिया और उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिया कि शौचालय की साफ सफाई सुचारु रुप से करवाते रहें और फूड इंस्पेक्टर को निर्देश दिया गया कि जिस दुकान में गड़बड़ी पाई जाती है उस दुकानदार पर सीधे तौर पर कार्रवाई करें।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लगातार अनुपस्थित रहने वाले दंडाधिकारी पर प्रपत्र क गठित करें।सारे दंडाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मेला क्षेत्र में बच्चों द्वारा जो अवैध रूप से सामान बेचे जा रहे हैं उस पर रोक लगाएं जिससे यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो और इस बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त ईश्वर चंद शर्मा,अपर समाहर्ता श्री राजकुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी,सहायक समाहर्ता श्री योगेश कुमार सागर, सिविल सर्जन श्री राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम श्री कृष्ण मोहन प्रसाद,अपर समाहर्ता विभागीय जांच, अपर समाहर्ता अरवल श्री संजीव कुमार सिन्हा,अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीसीएलआर सदर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें। updated by gaurav gupta

loading...