गया-विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर बैठक।
गया जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई है सर्वप्रथम अपर समाहर्ता ने सभी मुख्य बिंदु पर चर्चा की जैसे साफ सफाई,पेयजल,विद्युत, जलापूर्ति इत्यादि और जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला को पहले से और बेहतर एवं आकर्षक बनाने के लिए हम सब को लगातार बैठक करनी होगी और आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए और उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र को पूरी तरह लाइट से चकाचौंध करें एवं कोई भी कोना अंधेरा न रह पाए और इसे निरीक्षण कर जल्दी व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें और सभी लंबित कार्य ३१ अगस्त से पहले करवाना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है उन्होंने CCTV कैमरा के लिए स्थल चिन्हित करने और माला बेचने वाले एवं पॉकेट मारो की गतिविधियों पर अधिकारियों को नजर रखने के लिए पुलिस की व्यवस्था करने और पितृपक्ष मेला से संबंधित वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप को एक सप्ताह के अंदर अप टू डेट करने का निदेश दिया ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को उसके सहारे सहायता मिल सके और पंडा एवं विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने और होर्डिंग फ्लेक्स बैनर के माध्यम से प्रचार प्रसार करवाने,टैक्सी/ऑटो का किराया दर निर्धारित करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया हैजिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एक रुट मैप बनाकर उपलब्ध कराए जाए जिसमें मंदिर आने का सभी रास्तों को दर्शाया जाए और विगत वर्ष-२०१७ का डॉक्यूमेंटरी फिल्म सभी सोशल मीडिया पर अपलोड करवाने और हाई स्पीड की वाई फाई लगवाने का निदेश दिया गया है उन्होंने साफ सफाई को हमेशा प्राथमिकता देने का निदेश दिया और एसबीपीडीसीएल से ट्रांसफार्मर उपलब्ध रहने की जानकारी ली एवं जहा जहा जर्जर तार है उससे अभिलंब बदलवाने का निर्देश दिया गया है मेला के दौरान सभी आवश्यक दवाएं सिविल सर्जन को उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया है| रिपोर्ट-धीरज गुप्ता updated gaurav gupta

loading...