कांडी(संवाददाता-विवेक चौबे) – -प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कांडी पंचायत के ग्राम-नैनाबर में मुखिया-विनोद प्रसाद के नेतृत्व में निकला विशाल कलश यात्रा।परंपरागत तरीके से ढोल-सिंघा आदि गाजे-बाजे के साथ प्रसन्न मुद्रा में भक्तों ने पैदल यात्रा सोन नदी तक की दूरी तय किए।गाजे-बाजे के साथ झूमते हुए भक्तों का दृश्य अति आकर्षित कर देने वाला था।इस प्रकार कलश यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए।पंडित जी के द्वारा मंत्रोचारण के साथ लोगों ने कलश में जल भरा।हाथ मे झंडा व माथे पर जय माता दी कि पटी बांधी हुई नजर आई।हर्षोल्लास के साथ कलश यात्रा सम्पन्न हुआ।साथ ही कलश स्थापना हुआ।मौके पर-पूजा समिति के अध्यक्ष-नारद प्रसाद,सचिव-सुरेंद्र विश्वकर्मा,कोषाध्यक्ष-राजकुमार राम,सुरेश्वर प्रसाद(भूतपूर्व शिक्षक),जयराम प्रसाद,गोविंद्र विश्वकर्मा,रामसुंदर राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...