नासिक(महाराष्ट्र)। नासिक मेट्रो ट्रैक्टर तालाब मे गिरने से सात महिलाओ की मौत…. महाराष्ट्र के नासिक जिला अंतर्गत मालेगाव तहसिल के देहाती गाव अजंग मे कल शाम छ बजे ट्रँक्टर तालाब मे गिरने से छ महिलाओ की जगह पर मौत हो गई . प्राप्त जानकारी के अनूसार कल शाम छ बजे अजंग और वडेल गाँव की कुछ मजदूर महिलाये शाम को खेती से काम करके घ ट्रँक्टर पर सवार होकर अपने गाँव लौट रहे थे . की रास्ते मे आनेवाला गाँव ढवली विहीर के करीब बडे तालाब मे ट्रँक्टर गिरने से जगह पर छ मजदूर महिलाओ की मौत हो गई .बताया जा रहा है की ट्रँक्टर ड्रायव्हर का नियंत्रण ढल जाने से यह हादसा हुआ है. रात देर तक तालाब से यह हादसे मे गायब हुई महिलाओ को ढुंढने का काम जारी था. जख्मी हुई महिलाओ को मालेगाँव के सिव्हील अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. यह घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द् फडणवीस ने गहरा शोक व्यक्त करते हुये कहा है की यह हादसे मे जगह पर मौत शिकार हुई महिलाओ के परिवारवालो को सरकार पुरी तरह से अर्थ सहाय्याता करेगी।  अस्पताल मे उपचार ले रही जख्मी महिलाओ का पुरा खर्चा महाराष्ट्र सरकार करेगी यह बात ग्रामविकासमंञी दादा भुसेने अनुभवी आँखे से बात करते हुये बतायी …. राजेंद् पाटील राऊत की रिपोर्ट अनुभवी आँखे न्यूज नासिक डिव्हीजन ब्यूरो चीफ.

loading...