मझिआंव(संवाददाता अनुप कुमार सिंह) – स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत अभियान के तहत चौथी वर्षगांठ के अवसर पर दूसरे दिन रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया इस दौरान बाजार समिति परिसर स्थित एवं डोली श्रृंगार स्टोर के सामने तीन मुहान चौक के समीप बड़े नाला की सफाई कराई गई। इस अभियान में नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड पार्षद सफाई कर्मी एवं नगर पंचायत कार्यालय के कर्मियों ने भाग लिया । इसके पश्चात नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने कहा की यह स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आगामी 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सभी नगर व्यवसाइयों एवं आम नागरिकों से आग्रह किया है कि अपने अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत पूर्ण रूप से साफ सफाई करना सुनिश्चित करें।
कहा कि गंदगी फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए नगर पालिका अधिनियम एक्ट के तहत विभागीय कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कराया जाएगा मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुनीता देवी, प्रधान सहायक लिपिक अनूप तिवारी, सीटी मैनेजर अनिल उरांव, राकेश श्रीवास्तव, अमित पाठक, बिरजू सिंह, बिकास सिंह , एवं संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद तथा सफाई कर्मी सफाई अभियान में अपना योगदान दिया। updated by gaurav gupta

loading...