*–संवाददता-विवेक चौबे*

कांडी: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम- राणाडीह में शिव मंदिर के सामने दूर्गा पूजा पंडाल निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन किया गया। दूर्गा पूजा पंडाल के निर्माण के लिए मुन्ना देवी द्वारा जमीन दान की गई है , जिस पर ग्रामींणों के सहयोग से दूर्गा पूजा पंडाल का निर्माण किया जायेगा। बुधवार को धूमधाम से पंडित राजेंद्र पाठक ने पूरे विधि विधान व वैदिक मंत्रों के साथ भूमि पूजन करवाया। यजमाण के रुप में ग्रामीण- संजय चौबे थे।इस मौके पर श्री चौबे ने बताया की स्थाई पूजा पंडाल का निर्माण हो जाने से हर वर्ष की परेसानी अब नही होगी।अब किसी भी तरह का आयोजन करने में कोई समस्या नही होगी।मौके पर ग्रामीण प्रेमशंकर चौबे, रामप्रवेश चौबे, नागेंद्र चौबे, शिवदेव चौबे, पारस चौबे, महेंद्र चौबे, बच्चा साव, फेकन साव , डीलर प्रवेश राम, लल्लू साव , प्रमोद चौबे सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

loading...