नोनीहाट/झारखंड(संवाददाता सुरेंद्र कुमार) – नोनीहाट मानस महायज्ञ के दूसरे दिन का कार्यक्रम आचार्य भूपेंद्र रामानुज जी महाराज ने पंच देवता पूजन अनुष्ठान से आरंभ किया. इसके साथ ही भक्तगण और खासकर बड़ी संख्या में बच्चों के साथ महिलाएं की दर्शन पूजन की कतार लग गई. महिलाएं पूजन के संग यज्ञ मंडप का परीकर्मा पांच से 11 बार लगाकर हाथ जोड़े कुशल मंगल की कामना किये. इधर व्यास गद्दी से मधुरेश जी महाराज ने नारद मोह और श्री राम सहित चार भाइयों के जन्म कथा प्रसंग का सविस्तार रोचक वर्णन किया . व्यास मधुरेश जी ने कहां कि मुनि नारद ने प्रभु से अपने परम हित की वरदान माँगा था उन्होंने कहा कि मुनि के लिए नारी मोह मे फसना कदापि हितकारी नहीं हो सकता. व्यास मधुरेश जी महराज ने श्री राम जन्म उत्सव का वर्णन कर श्रद्धालुओ को भाव विभोर कर दिया. भक्तजनों ने भगवान जन्म के पुनीत अवसर पर अनाज वस्त्र धन का दान कर आनंदित हुए. समिति की ओर से भगवान श्रीराम क़ो अर्पित भोग उपस्थित भक्त जनों को सुलभ कराया गया. अपरिहार्य कारण से प्रथम दिन कीर्तन प्रबचन कार्यक्रम नहीं हुआ . यज्ञ समिति के सदस्य मुना डोकनिया अशोक साह अरबिंद मांझी झनझन मांझी छोटा बाबू महाराजा.राजा झंटू बाबा नंदू सेन रंजीत सेन विक्रम मंडल सहित अनेकों सदस्य सक्रिय होकर यज्ञ ब्यावस्था सहित शांति सुरक्षा कार्य में जुटे हैं ताकि श्रद्धांलू को सभी सुबिधा सुलभ हो. यज्ञ सरक्षक देवेंद्र कुंवर कार्यकर्तार्ओं का हौसला अफ़ज़ाई कर सेवा भावना को बढ़ावा दे रहे हैं।
updated by gaurav gupta