कांडी(झारखंड) – थाना परिसर में शुक्रवार को थाना दिवस मनाया गया।कांडी थाना प्रभारी-विजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस थाना दिवस के अवसर पर कुल 7 मामलों को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ था,जिसमें कुल तीन मामलों का निराकरण किया गया। साथ ही थाना प्रभारी – विजय सिंह ने कहा कि शेष चार मामलों का निराकरण अगले शुक्रवार अर्थात अगले थाना दिवस पर निराकरण के लिए बुलाया गया। बताते चलें कि यह थाना दिवस एसपी शिवानी तिवारी के निर्देश पर मनाया जाता है। विजय सिंह ने कहा कि गरीबों की कमाई केश में ही समाप्त हो जाया करता था। साथ ही परेशानी भी होता था कि लोग मजदूरी कार्य छोड़ कर कोर्ट-कचहरी में अपना समय नष्ट करते थे। साथ ही विजय सिंह ने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को थाना दिवस मनाया जाएगा व छोटे मामले जो संभव है ,उसका निराकरण यहीं कर दिया जाएगा। मौके पर-20 सूत्रीय अध्यक्ष-रामलला दुबे,कांडी मुखिया-विनोद प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग भी उपस्थित थे ।संवाददाता-विवेक चौबे updated gaurav gupta

loading...