गया – टेकारी मे रौनियार महासभा का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया टेकारी

रौनियार अध्यक्ष और गया जिला के लोकप्रिय अध्यक्ष राजु जी के नेतृत्व में जिसमे अखिल भारतीय रौनियार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय संयोजक और टेकारी के राष्ट्रीय पदाधिकारी बने है और टेकारी के अध्यक्ष और महासचिव उपिस्थत थे जिसमें गया की धर्मशाला कमेटी के मेम्बर राहुल गुप्ता, जगत जी राजकुमार गुप्ता अखिल भारतीय रौनियार महासभा के गया जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष,आदी वरिष्ठ लोग उपिस्थत थे जिसमें रौनियार समाज अति पिछडा जाती मे शामिल करने की बात कही गई है लेकिन एकजुटता का परिचय नही दिया गया है और एक पत्रकार और अखिल भारतीय रौनियार महासभा के सदस्य को कहा गया की सुनाना जरुरी था लेकिन आज तक बिहार प्रदेश का सही संविधान से चुनाव नही हुआ है और नही कोई कमेटी बनी है नही कोई जिला अध्यक्ष के बिना अध्यक्ष की धोषणा की गई जो समाज को गलत संदेश दिया जा रहा है।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...