बनमनखी (पूर्णिया)। जानकीनगर -तेतराही मे ठनका गिरने से एक बच्चे की मौत। बताया जा रहा है कि बच्चे की उम्र (5) साल था।



बच्चे के पिता घुंघरू यादव ने कहा रोते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा जानलेवा साबित हो रही है।मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच आरंभ कर दिया है। ः</strongःअनुभवीआंखें न्यूज के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट ।कैमरामैन विशाल गुप्ता ।

loading...