जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – गया शिक्षक निर्वाचन के एम एल सी संजीव श्याम सिंह ने हुलासगंज पहुंचकर यहां के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर वहां के प्राचार्य, शिक्षक एवं अन्य कर्मियों से मिलकर उनका हाल चाल जाना। इस क्रम में वो सबसे पहले हुलासगंज इंटर विद्यालय पहुंचे। वहां पहुंचने पर जहां शिक्षकों में अपने बीच अपने प्रतिनिधी को पाकर हर्ष का माहौल देखने को मिला वहीं संजीव श्याम सिंह ने भी वहां के प्रभारी प्राचार्य विनयशील गौतम एवं शिक्षकों से मिलकर उनका हाल चाल एवं शिक्षण संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी साझा किया। उसके बाद कन्या प्रोजेक्ट विद्यालय भी जाकर मिले। कामता प्रसाद सिंह डिग्री महाविद्यालय हुलासगंज के प्राचार्य डॉo दिलीप कुमार , वर्सर अमरेंद्र कुमार एवं सभी महाविद्यालय परिवार ने भी अपने प्रतिनिधि का स्वागत उत्साहपूर्वक किया। उसके बाद हुलासगंज इंटर कॉलेज हुलासगंज मे जाकर संजीव श्याम सिंह मिले। यहां भी सभी महाविद्यालय परिवार के साथ प्रतिनिधी ने संवाद किया। उसके प्रांकुश संस्कृत उच्च विद्यालय, महाविद्यालय के आचार्यों से मिले एवं संस्थान के मठाधीश हरेराम स्वामी (छोटे सरकार) से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर एम एल सी ने माध्यमिक शिक्षा पर जहां संतोष व्यक्त किया वहीं मगध विश्वविद्यालय की वर्तमान अव्यवस्था पर दुःख जाहिर किया। ज्ञात हो कि मगध विश्वविद्यालय में2020-21 सत्र से बी ए एवं एम ए की तथा अन्य कई संकायों की परीक्षा बाधित है। प्रतिनिधी ने कहा कि हम शिक्षको की समस्या के लिए हमेशा संघर्ष करता रहूंगा। इस अवसर पर उनके साथ कई शिक्षक नेता एवं व्याख्याता भी उपस्थित थे। उनमें प्रमुख रहे गया से शिक्षक नेता जितेंद्र कुमार, आशुतोष कुमार, प्रोफo कृष्णमुरारी, सजय कुमार एवं एम एल सी प्रतिनिधी गोपाल सिंह।

updated by gaurav gupta 

loading...