जानकीनगर (पूर्णिया): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जानकीनगर विस्तार केन्द्र द्वारा शनिवार को चोपड़ा बाजार स्थित कार्यालय में जलियाँवाला बाग हत्याकांड के शताब्दी वर्ष पर जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम में 100 द्वीप प्रज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मौके पर भारत स्वाभिमान के पंकज कुमार ने कहा कि भारत के स्वाधीनता संघर्ष के इतिहास में वैशाखी के पवित्र दिन 13 अप्रैल 1919 को हुआ अमृतसर का जलियाँवाला बाग हत्याकांड क्रूर, वीभत्स तथा उत्तेजनापूर्ण घटना थी, जिसने न केवल भारत के जनमानस को उद्वेलित, कुपित तथा आंदोलित किया, अपितु ब्रिटिश शासन की नींव हिला दी। प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य अशोक कुमार रजक ने कहा कि अंग्रेजों के विभत्स नरसंहार को आज 100 वर्ष हो गए हैं, लेकिन आज भी हर भारतीय मन उस त्रासदी के जख्मों से आहत है। शहीदों को श्रद्धांजलि देने का आज सही समय है। कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक अभिषेक आनन्द ने किया। इस मौके नगर सह मंत्री राजीव कुमार, नगर उपाध्यक्ष रोहित राज, कार्यालय मंत्री तुलाकान्त मेहता, विशाल कुमार, रंजीत कुमार, गोलू कुमार, बादल कुमार, बमबम कुमार, पंकज कुमार, विशाल कुमार, आनन्द कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।वांलिटयर सदस्य – लालमोहन आनंद, updated by gaurav gupta

loading...