बनमनखी(पूर्णियां) – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बनमनखी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम का आयोजन सिकलीगढ हृदय नगर चौंक स्थित गढ़ में किया गया इस अवसर पर प्रदेश सह मंत्री शशि शेखर कुमार ने कहा कि छुआ छूत की भावना से समाज को बाहर निकालने का कार्य बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी ने किया । समाज को इस कार्यक्रम के माध्यम से जागृत करने का उद्देश्य है । कहा कि हम सब का लहू का रंग जिस तरह एक है वैसे ही हम हिंदुस्तान वासी सब एक है । बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने समाज के सभी समुदाय एवं धर्म के लोगो का कल्याण करने काम काम किया है ।उन्होंने हिन्दू कोड बिल को ला कर भारत के सभी नारियों का चाहे वो किसी भी वर्ग का हो उनका भी उद्धार किया है ।आज महिला डॉक्टर से लेकर विज्ञानिक ,इंजीनियर बन सकी है उन्ही की देन है । आज कुछ लोगो ने अम्बेडकर के विराट स्वरूप को एक जाति में समेट ने का काम कर रहे है जो कि देश हित मे गलत है औऱ समाज को विखंडन के रास्ते पे ले जा रहा है । अम्बेडकर भारत के आत्मा में वास करते है जिसके कारण वो सभी धर्म,जाति औऱ समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं।
इस अवसर पर नगर सह मंत्री सिकंदर कुमार चौधरी छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह साजन कुमार अनील कुमार शिवशंकर तिवारी उज्जवल कुमार सिंह मोनू कुमार संजय कुमार चौधरी सानू सिंह अमित कुमार विजय कुमार पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे । वांलिटयर सदस्य – लालमोहन आनंद ,updated by gaurav gupta

loading...