अलवर राजस्थान से राजकुमार अरोड़ा की रिपोर्ट-

राजस्थान अलवर – महिलाओं को स्व रोजगार व व्यवसाय के प्रति जागरूक एवं शुरू करवाने के उद्देश्य से “हुमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया” समाजसेवी संस्था द्वारा को यस फाउंडेशन की सहायता से सचालित “दिशा” परियोजना के तहत के गांव बख्तल के आगनवाड़ी केंद्र में महिलाओं को स्व रोजगार के लिए तीन दिवसीय स्टार्टअप प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया I

दिशा परियोजना की प्रशिक्षक सबरूनी के द्वारा दिशा का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को प्रशिक्षण देकर एवं रोजगार प्रारंभ करवाना है ताकि आज के समय में महिलाएं अपने आप पर निर्भर रह कर अपने परिवार और समाज के विकास में सहयोग करें
इस अवसर पर इस अवसर पर परियोजना के प्रशिक्षक मनोज कुमार यादव ने महिलाओं को बताया कि यह परियोजना हरियाणा के महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रेवाड़ी और गुरुग्राम राजस्थान में अलवर, कोटा, जयपुर और सीकर उत्तर प्रदेश में गोवर्धन और मथुरा में हम महिला सशक्तिकरण के लिए महिला स्व रोजगार शुरूवात के लिए काम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जन धन योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना आदि के बारे मैं जानकारी दी व्यवसाय शुरू करने के विभिन्न कोर्सों के बारे में महिलाओं को जानकारी दी और बताया कि इस संस्थान में हर प्रकार की स्किल ट्रेनिंग बिल्कुल फ्री में दी जाती है और उनको अपने ट्रेनिंग सेंटर के बारे में जानकारी व स्थान की जानकारी दी कार्यस्थल पर इन योजनाओं के फार्म वितरित किए गए और कार्यक्रम में साइबर फ्रॉड के बचाव के उपाय बताए गए और फर्जी कॉल और मैसेज से सावधान रहें,
इस प्रशिक्षण में गांव बख्तल की 23 महिलाओं ने भाग लिया।

मनोज कुमार यादव
मुख्य प्रशिक्षक
हुमाना पीपल टू पीपल इण्डिया
दिशा परियोजना
अलवर

updated by gaurav gupta 

loading...