कटिहार। गुरु तेग बहादुर जी के 343वे गुरु उत्सव पर कटिहार जिले के बरारी प्रखंड के लक्ष्मीपुर के नवनिर्मित गुरुद्वारा का करेंगे शुभ उद्घाटन , एवं नवनिर्मित सरकारी अस्पताल बरारी का भी करेंगे शुभ उद्घाटन ,

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कटिहार प्रशासन ने सुरक्षा की है चाक चौबंद व्यवस्था ,

चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की है तैनाती।

कल देर शाम कर ली गई तैयारियां पूरी ।

कटिहार से शंभू कुमार की अनुभवी आंखें न्युज के लिए खास रिपोर्ट।

loading...