गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के कुसडीहा गांव निवासी अजित कुमार सिंह अपने जमिन संबधी शिकायत लेकर आज गया के एसएसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने बताया की मेरे जमिन पर अतिक्रमण कर बोण्डरी कर गेरेज बनाने चाहते हैं निरंजन कुमार सिंह,सिंकदर कुमार सिंह,नविन कुमार उर्फ टुटु,नितीश कुमार, सत्येन्द्र सिंह लोग शामिल हैं और जबरण डर भेय देकर कब्जा जमाना चाहते हैं|updated by gaurav gupta

loading...