छातापुर(सुपौल) – बिजली की सुविधा हर जगह हो जाने के बाद भी सदर पंचायत के वार्ड 6 में बांस बल्ले के सहारे बिजली की आपूर्ति की ज रही है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लेकिन बिभाग अधिकारी इस पर कोई ध्यान नही दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली पोल की मांग को लेकर कई बार विभागीय पदाधिकारी के पास बे लोग पहुंचे है। लेकिन अब तक उनके टोले तक पोलिंग की व्यवस्था नही की गयी है। लोगो ने बताया कि वे लोग आठ महीने पहले उपभोक्ता बने है। इसके निमित उनलोगों ने पोल की कमी होने के कारण अपने टोले में बिजली सेवा जैसे तैसे शुरू करवा लिया था। लेकिन आठ महीने बीतने के बाद भी उनलोगों के टोले तक पोल नही दिया गया है।
स्थानीय सोफिना ख़ातून, इस्लाम, मो. भुट्टो , अफसाना ख़ातून आदि ने बताया कि सेवा शुरू होने के समय से लेकर अब तक उनलोगों ने अपने रुपये से बांस लगवाकर बिजली सेवा का लाभ जान जोखिम में उठाकर ले रहे है। लेकिन बार बार आग्रह के बाबजूद उनके टोले तक पोल देने में विभागीय अधिकारी रुचि नही दिखा रहे है। लोगों ने बताया कि बांस के सहारे से इस टोले में बिजली सेवा बहाल रहने ले कारण अब तक तीन बार छोटी मोटी दुर्घटना भी हो चुकी है। बताया कि पिछले महीने आयी आंधी में बांस समेत तार गिर गया था। जिससे कि आग लग गयी थी लेकिन लोगों के सूझ बूझ के कारण हादसा टल गया। लोगों ने कहा कि अब बारिश का समय आ रहा है अब जुगाड़ प्रक्रिया से किया जा रहा बिजली आपूर्ति सेवा जोखिम भरा हो सकता है। लोगों ने बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी से समाधान की मांग की है। रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav gupta

loading...