गया – कौलेज के छात्रा के साथ अशोभनीय व्यवहार करने पर विधार्धी परिषद का आंदोलन।
गया के गया कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर वकार अहमद के द्वारा पि जी की छात्रा को प्रोजेक्ट के बदले में सेक्स, अश्लील बातें करने सम्बंधित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्राचार्य चैम्बर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद परिषद के लोग मगध विश्वविद्यालय के कुलपति व रजिस्टार से मिल कर अबिलम्ब बर्खास्तगी की मांग की हैपरिषद के कौलेज महासचिव विदुषी कुमारी ने बताया कि इस तरह की बातें करना एक प्रोफेसर को सोभा नही देता है और विद्यार्थी परिषद इस घटना की घोर निंदा करती है और आरोपी प्रोफेसर को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करती हैऔर अगर आरोपी प्रोफेसर पर तत्काल कारवाई नही होती है तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन को मजबूर होगी और आरोपी प्रोफेसर को पूरे कैंपस में मुह पर कालिख पोत कर घुमाने का काम करेगी और प्रोफेसर पूर्व में भी कई छात्रओं का शरीरिक शोषण कर चुका है व ऑडियो में भी इस बात की खुद पुस्टि की हैं और गया कॉलेज बिहार के टॉप नामी कॉलेजों में आती है व इसकी गरिमा को कलंकित करने का काम किया है कॉलेज के प्राचार्य का रबैया भी इसके प्रति ढुलमुल है जब तक इस आरोपी प्रोफेसर को बर्खास्त कर जेल नही भेजा जाएगा तब तक विद्यार्थी परिषद का आंदोलन जारी रहेगा और लड़की के द्वारा लिखित शिकायत प्राचार्य व रामपुर थाना में दिया गया है और बता दे कि वकार अहमद पर पूर्व में भी विभाग के छात्रओं के छेड़छाड़ का आरोप लग चुका है और माफी मांगने पर छोड़ दिया गया था इस मौके पर छात्रसंघ महासचिव विदुषी कुमारी, अमन मिश्रा,मौजूद|धीरज गुप्ता की रिपोर्ट updated gaurav gupta

loading...