गया – केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक मे दिनांक २३ से २९ सितम्बर केन्द्रीय विद्यालय के प्रांगण में आज संस्कृत सप्ताह का समापन समारोह संपन्न हुआ है “संस्कृत सप्ताह समारोह” का शुभारम्भ २४ सितम्बर से हुआ था जिसके अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया व विद्यार्थियों ने पूर्ण उत्साह से विविध गतिविधियों में प्रतिभागिता की और इन प्रतियोगिताओं में संस्कृत श्लोक पाठ,निबंध लेखन प्रतियोगिता,संस्कृत प्रश्नोत्तरी संस्कृत समूह गीत प्रतियोगिता ,समसामयिक विषयों पर नाट्य मंचन की भी प्रस्तुति की गयी और इनमें प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया है इस अवसर पर प्राचार्य महोदय श्री अंजनी कुमार ने संस्कृत व संस्कृत समारोह के महत्त्व से बच्चों को परिचित कराया व शुभकामनायें दी है इस सप्ताह के दौरान प्रार्थना सभा व अन्य सभी कार्यक्रम पूर्ण रूप से संस्कृत भाषा में ही प्रस्तुत किये गए व कार्यक्रम प्रभारी श्री पदमदेव मिश्र ने प्रत्येक दिन संस्कृत भाषा के महत्त्व व प्रयोग के विषय में जागरूकता हेतु प्रभावी वक्तव्य दिए और श्लोक वाचन किया है सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन संस्कृत और हिंदी विभाग के शिक्षकों द्वारा किया गया है इस समारोह का उद्देश्य अपनी देव भाषा संस्कृत के प्रति सभी में जागरूकता उत्पन्न करना व उसके महत्त्व से अवगत कराना था जिससे बच्चों में अपनी संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना बनी रहे।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...