छातापुर(सुपौल) – चहल्लुम पर्व करबला मैदान में कुश्ती दंगल का आयोजन किया किया गया | इसमें आधा दर्जन से अधिक पहलवानों ने भाग लेकर अपने दांव पेंच दिखाकर लोगों की खूब तालियां बटौरी | दंगल का आगाज चकला के राजेश मरीक और गुड़िया के दीपक यादव के बीच हुई टक्कर से हुआ |जिसमें एक दुसरें को शिकस्त देते हुए पहलवानों ने लोगों को किसकी जीत होगी यह सोचनें के लिए मजबूर कर दिया | बाद में राजेश मरीक ने मुकेश को पटकनी देने में कामयाब रहा | जबकि दुसरें दौर में रुपेश मरीक चकला और बेजू यादव गुडिया के बीच दंगल हुआ | इसमें रुपेश मरीक के जीत हासिल किया | पहलवानों के दांव पेंच देखकर लोगों का काफी मनोरंजन हुआ | मेला कमिटी के सदस्यों ने बताया कि कुश्ती दंगल दो दिनों तक जारी रहेगा | इसमें कल सभी विजेता को पुरस्कृत किया जायेगा | मौके पर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार, मेला कमिटी के मकसूद मसन, गौरी शंकर भगत, राम टहल भगत, सोनू कुमार, मो. हासिम. असगर अली, मो, हारुण, नौशाद पप्पू, संजय कुमार भगत, मो. फिरोज आदि थे |रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav gupta

loading...