कांडी(संवाददाता-विवेक चौबे) – थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च।

दल-बल के साथ कांडी शहर में बंदी के आवाहन पर शांति व्यवस्था को लेकर निकला फ्लैग मार्च।

थाना प्रभारी विजय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि कल बंदी को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया,जिससे शांतिपूर्ण व्यवस्था कायम रह सके।

गढ़वा एसपी के निर्देशानुसार अनुसार कल अगर बंदी किया जाता है और कोई अप्रिय घटना को अंजाम दिया जाएगा तो उन लोगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाएगा ।

गढ़वा पुलिस अपिल भी किया है कि किसी नेता / कार्यकर्ता के द्वारा अधिक बल यानी जबरन गाड़ी बंद कराना, दुकान बंद कराना या सड़क जाम किया जाएगा तो तत्काल थाना पुलिस को सुचना करें। updated by gaurav gupta

loading...