बनमनखी(पूर्णियां) – प्रतिबंधित कोडीन सिरप की 90 बोतल बनमनखी पुलिस ने किया बरामद। आपको बता दें पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दया शंकर के निर्देशानुसार जिले में शराब एवं नशीले पदार्थों की बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर नशे के खिलाफ बनमनखी पुलिस की लगातार जंग जारी है। पुलिस को सूचना मिली की एक दवा दुकान में प्रतिबंधित कोडीन कफ़ सिरप बेचा जा रहा है ।

सूचना के आधार पर जय महादेव मेडिकल व सटे फर्नीचर दुकान के परिसर से प्रतिबंधित कोडीन सिरप की 90 बोतल जो प्रत्येक 100 एमएल को पुलिस ने बरामद किया। इसको लेकर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की बनमनखी बाजार स्थित जय महादेव मेडिकल जिसका मालिक चंदन कुमार विशाल बजरंगबली वार्ड नंबर 03 का निवासी है । जो बनमनखी बाजार के बस स्टैंड के नजदीक अपने दवाई दुकान व सटे फर्नीचर की दुकान से अवैध रूप से कोडीन बेचते थे। आवश्यक कारवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभास कुमार के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआई विक्रम झा, एएसआई जर्नादन प्रसाद, एएसआई उमाकांत कुमार टीम गठित कर छापामारी की गई। प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि छापामारी के दौरान बनमनखी बाजार स्थित जय महादेव मेडिकल से अवैध तरीके से बेचे जा रहे प्रतिबंधित कोडीन सिरप की 90 बोतल (प्रत्येक 100 एमएल) को विधिवत जब्त किया गया। जिसकी कुल मात्रा 9 लीटर हैं। दुकान मालिक चंदन चौधरी भागने में सफल रहा। गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता 

loading...