गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – बाँके बाजार प्रखंड के लुटुआ पंचायत में आज लुटुआ सीआरपीएफ कैंप में आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रमका आयोजन किया गया है जिसमें सभी विभागों को मिलाकर 39 स्टॉल लगाए गए और

इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं कमांडेंट सीआरपीएफ 159 वीं बटालियन निशित कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में की गई। इसके पूर्व जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी,उपेंद्र पंडित द्वारा एवं कमांडेंट सीआरपीएफ 159वी बटालियन कुमार को एएसपी शेरघाटी द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर हार्दिक अभिनंदन किया गया है प्रखंड प्रमुख बाँकेबाजार ने उप विकास आयुक्त को,नगर पुलिस अधीक्षक को प्रखंड विकास पदाधिकारी बाँकेबाजार ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गान गाकर आगत अतिथियों का स्वागत किया इस कार्यक्रम का शुभारंभ होने के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी बाँकेबाजार द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया और इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने बिहार गीत प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोह लिया इस कार्यक्रम को प्रखंड प्रमुख अनिता कुमारी ने संबोधित किया,इसके उपरांत दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता लाने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी ने विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत आयोजित मेगा प्रशासनिक सह स्वास्थ जांच शिविर के लाभ से आम लोगों को अवगत कराया तथा उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने एवं उसका लाभ उठाने का ग्रामीणों को संदेश दिया गया है कार्यक्रम में सीआरपीएफ 159 वीं बटालियन के कमांडेंट निशित कुमार द्वारा संबोधन किया गया और उन्होंने सीआरपीएफ के द्वारा बेरोजगार युवकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से सभी को अवगत कराया और कहा कि सीआरपीएफ सदैव लोगों के सहयोग के लिए तैयार रहती है इस अवसर पर पुनः कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं द्वारा विभिन्न कल्याण कल्याणकारी योजनाओं पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया गया है नगर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने एवं धैर्य पूर्वक रहने की सलाह दी है उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी समस्याओं का समाधान निर्धारित है थोड़ा समय जरूर लगता है लेकिन समस्या का समाधान अवश्य होता है उन्होंने कहा कि लोगों को अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए उन्हें शिक्षित करना चाहिए और समाज की मुख्यधारा में जोड़ना चाहिए एवम सरकार द्वारा उनके हित के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है इसका लाभ उन्हें उठाना चाहिए और इस अवसर पर कुशल युवा कार्यक्रम के 2 लाभार्थियो को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और वहीं 10 दिव्यांगो को तिपहिया साइकिल जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के कर कमलों से प्रदान किया गया और इसके अतिरिक्त 50 अन्य दिव्यांग जिन्हें शिविर में ही विकलांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया और जितेंद्र यादव के बच्चा का आहर में डूब जाने के कारण उसकी मौत हो गई थी जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन के तहत आपदा राहत कोष से चार लाख रुपए का उन्हें चेक प्रदान किया गया जीविका के समूह को क्रेडिट लिंकेज के तहत पैतालीस लाख अस्सी हजार रुपए का चेक जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा दिया गया और इसके उपरांत 320 लाभार्थियों के बीच राशन कार्ड वितरण किया गया,150 लाभार्थियों के बीच प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा वितरण किया गया और 500 महिलाओं/बालिकाओं के बीच सेनेटरी किट का वितरण किया गया और जिसमें से 100 किट कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं को दिया गया और साथ ही साथ जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम शिविर की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी है और उन्होंने कहा कि जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा एवम उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कुछ लोगों के द्वारा सरकार के प्रति नकारात्मक विचार रखा जाता है और उनकी धारणा गलत है उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि लोकतंत्र आपका है सरकार आपकी है, प्रशासन आपका है द्वार हम सभी यहां आपके लिए आए हैं सरकार की इसी प्रतिबद्धता को दुहराने के लिए कि यह सरकार आपकी है जिला के सभी विभाग चाहे वह राज्य सरकार के हो या केंद्र सरकार के वह आज आपके द्वार पर हैं और उन्होंने कहा कि यदि कोई आपको बहकाने का प्रयास करता है कि सरकार और प्रशासन आपसे दूर है तो आज के आयोजन की जानकारी आप उन्हें दें और उन्होंने कहा कि सभी वांछित लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और उन्होंने योजनाओं को समझने एवं आवेदन देने हेतु संबंधित विभागों के काउंटर पर जाने का भी सभी से अपील की हैं उन्होंने कहा कि आपकी समस्या का निराकरण ऑन द स्पॉट किया जा रहा है उन्होंने युवाओं को देश का भविष्य बताया तथा कहा कि युवाओं में अपार शक्ति निहित है अगर इसका सही उपयोग हो तो युवा वर्ग देश और समाज की काया पलट कर सकते हैं उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा युवाओं के क्षमता वर्धन के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनमें कौशल विकास कार्यक्रम, सीआरपीएफ के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम,आईटीआई के द्वारा रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण, आईईसी गतिविधियां शामिल हैं इन सारे कार्यक्रम में शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप प्रशिक्षण का प्रावधान किया गया है जो 1 महीना,3 महीना और 6 महीने के हैं यह सभी प्रशिक्षण निःशुल्क रखा गया है उन्होंने युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्राप्त करने की अपील की और उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि यहां के बहुत सारे लोग कमाने के लिए अन्यत्र जाते हैं उन्होंने कहा कि यदि आप प्रशिक्षण का लाभ ले तो आपको यही रोजगार मिलेगा और उन्होंने युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना भविष्य संवारने की अपील की और कहा कि आप इस प्रकार राष्ट्र निर्माण और देश निर्माण में अपना योगदान दें और उन्होंने कहा कि जो लोग समाज के हाशिए पर हैं चाहे वे दलित, महादलित,अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक हैं उनके लिए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है और उन्होंने कहा कि महादलित समुदाय के छात्र जो आईटीआई किए हैं उनके रोजगार के लिए 10 लाख रुपए का ऋण मुहैया कराया जा रहा है जिनमें रुपए 5 लाख रुपये का अनुदान शामिल है उन्होंने जीविका की सफलता का मिशाल दिया और कहा कि आज जीविका पूरे हिंदुस्तान के लिए एक उदाहरण बन गया है और पूरा देश इसका अनुकरण कर रहा है कि जीविका के तहत किस तरह दीदियों ने रोजगार के अवसर प्राप्त किए हैं और उन्होंने कहा कि इसी तरह से सरकार अनेक योजनाएं चला रही हैं जिसका लाभ लोग उठा सकते हैं और शराबबंदी के उपरांत रोजगार के विकल्प हेतु अन्यतर व्यवसाय के लिए सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत रुपया 60000 की सहायता दी जा रही हैं जानकारी उन्होंने दी और कहा कि इससे अप रोजगार प्राप्त कर सकते हैं और उन्होंने लुटुवा सीआरपीएफ कैंप में भाग लेने वाले सभी विभाग के पदाधिकारियों को कैंप में प्राप्त होने वाले आवेदन का निष्पादन समयबद्ध तरीके से करने का निर्देश दिया और उन्होंने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि फिर से 10 दिनों के बाद बांके बाजार प्रखंड कार्यालय में कैंप लगाकर जो बचे आवेदन है उसका निष्पादन करें और उज्जवला योजना के तहत एलइडी बल्ब का वितरण किया गया और उन्होंने कहा कि एक समय था कि समाज के सबसे पिछड़े लोग थे उनकी आवाज नहीं सुनी जाती थी इस तरह के दूर दराज एरिया में रहने वाले लोगों के लिए रोजगार सुनिश्चित नहीं होते थे लेकिन भारत सरकार माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एवं बिहार सरकार के मुख्यमंत्री के के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है साथ ही आप सबकी भागीदारी न केवल सत्ता में हो बल्कि यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि आपका जीवन निर्वहन,आपका उपार्जन और आप की व्यवस्था कैसी हो और उसमें भी आपकी भागीदारी सुनिश्चित करना भी आवश्यक है और उन्होंने सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल,हर घर तक नली गली योजना की जानकारी दी और कहा कि अगले 2 साल के अंदर सभी गांव में शुद्ध पेयजल, सड़क,नाली गली की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी और इसमें सबसे पहले महादलित टोला को प्राथमिकता दी जा रही है उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण कर खुले में शौच से मुक्त वार्ड पंचायत बनाने हेतु जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए और उन्होंने बाँकेबाजार प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियो से अपने वार्ड और पंचायत को 31 दिसंबर से पूर्व ओडीएफ करने का संकल्प लेने की अपील की और उन्होंने कहा कि विकास के लिए सुरक्षा आवश्यक है और आज सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जा रही है और उन्हें आशा है कि अगले एक-दो साल में सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र नक्सल के प्रभाव से मुक्त हो जाएगी और उन्होंने भलुयाही से लुटुवा तक कि जर्जर सड़कों की स्थिति के बारे में बताया और कहा कि उस सड़क का टेंडर हो चुका है अगले 6 महीने के अंदर उस सड़क को बना दिया जाएगा और साथ ही बाँकेबाजार प्रखंड अंतर्गत अन्य जितने पंचायत हैं उन सभी पंचायतों के सड़क के लिए या तो टेंडर किया जा चुका है तो कार्य शुरू हो चुका है जो 1 महीने के अंदर सड़क मरम्मतीकरण के कार्य शुरू कर दिया जाएगा और उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर एक घर तक नाली गली पेयजल पाइप लाइन के द्वारा पहुंचाया जाएगा यह कार्यक्रम वर्ष 2020 तक सभी दलित महादलित टोलों में पूरी कर ली जाएगी और हर घर में शौचालय, हर घर में बिजली मुहैया कराई जाएगी और उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए एक बार पुनः सभी पदाधिकारियों का को धन्यवाद दिया तथा बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं की भी तारीफ की और इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा सभी कुल 39 विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल/ शिविर का एक-एक कर बहुत ही गहरा से निरीक्षण किया गया तथा शिविर में प्रदान की जा रही सुविधा की जानकारी ली गईं हैं कि कुल 39 विभागों द्वारा शिविर में अपने अपने काउंटर लगाए गए थे जिनमें उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त करने हेतु लाभुकों की भीड़ लगी रही, उज्ज्वला योजना के तहत एलईडी बल्बों की बिक्री की भरमार रही साथ ही आधार कार्ड निर्माण के लिए काफी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए,फोटो मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए,लोक शिकायत निवारण सहित आरटीपीएस एवं अन्य विभागों को भी हजारों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनका निष्पादन अति शीघ्र किया जाएगा और कार्यक्रम का समन्वय जिला योजना पदाधिकारी संजय गंगवाल द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता,राज कुमार सिन्हा, कमान्डेंट 159 वीं बटालियन, सीआरपीएफ गया,निशित कुमार,उप विकास आयुक्त, किशोरी चौधरी,सेकंड इन कमांड,सीआरपीएफ,गया सोहन सिंह,डिप्टी कमांडेंट, सीआरपीएफ,मोती लाल,एसपी अभियान,अरूण कुमार सिंह, ज़िला योजना पदाधिकारी,ज़िला खेल पदाधिकारी,ज़िला लोक शिकायत पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी,शेरघाटी,एवं वरिष्ठ पदाधिकारीगण,मुखियागण एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...