गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गांधी मैदान में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने गया और औरंगाबाद कि जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश में पहले आए दिन बम धमाके होते रहते थे कभी

अहमदाबाद में, तो कभी हैदराबाद में, 2014 तक देश के अनेक शहरों में आए दिन बम धमाके होते थे, निर्दोष लोगों को मारा जाता था और लोग सहमे रहते थे ऐसा क्या हुआ कि मई 2014 के बाद सभी

आतंकवादी संगठन पस्त पड़ गए. लेकिन मोदी के आते ही ऐसी विध्‍वंसक ताकतें कहां चली गयीं और कुर्सी तंत्र के लिए मिलावटी लोग आतंकवादियों को छोड़ देते थे। फिर उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस समेत महामिलावटी नेता हिंदू आतंकवाद का फर्जी खेल खेल रहे हैं विरोधियों को हमारी चौकीदारी से दिक्‍कत हुई तो महामिलावटी लोग चौकीदार को तरह-तरह की गाली दे रहे हैं लेकिन पूरी दुनिया चौकीदार के कामों को सराह रहे हैं महामिलावटी, आतंकवादियों के मददगार चौकीदार से है परेशान हैं पीएम मोदी ने कहा कि महामिलावटी नेताओं को यह बताना चाहिए कि उन्हें सेना के सपूतों पर भरोसा है या पाकिस्तान के कपूतों पर? महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महामिलावटी नेता आज चौकीदार से परेशान हैं उन्हें गाली दे रहे हैं। उन्‍होंने गया में माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भी याद किया,उमर अब्‍दुल्‍ला के बयान पर पीएम बोले, एक देश में दो पीएम कैसे हो सकता है उमर अब्‍दुल्‍ला के इस बयान से पूरा देश स्तब्ध है कि जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री चाहिए और इस पर पूरा विपक्ष चुप्पी साधे है और राजद कंग्रेस सहित कोई विरोध नहीं कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने उमर अब्‍दुल्‍ला के बयान को आड़े हाथों लिया और इसके बहाने राजद व कांग्रेस पर तंज कसा।बिहार में बहार लाने की कोशिश एनडीए सरकार कर रही है और नीतीश सरकार को बधाई देते हुए बोले पीएम मोदी, हर घर बिजली पहुंचाना कोई मजाक बात नहीं है।बिहार में बहार लाने की कोशिश एनडीए सरकार कर रही है. बच्चों को पढ़ाई, बुजुर्गों को दवाई, युवाओं को कमाई, किसानों को सिंचाई और जन-जन को सुनवाई, इसके लिए मैने पूरा प्रयास किया है. इन सबके लिए ईमानदार प्रयास अगर हम एनडीए के साथ कर पाए हैं, तो इसके पीछे आप सभी का साथ है आप इस चौकीदार से खुश है, तो बाकी जो काम बचा है उसे यहीं चौकीदार पूरा करेगा यह आपसे वादा है मेेेरा,आपने हमें पांच साल सेवा करने का मौका दिया, इसके लिए आप सभी को धन्यवाद।आपके इस चौकीदार ने आपके लिए जो कुछ भी किया उससे आप खुश है, अगर हां तो बाकी जो काम बचा है उसे यहीं चौकीदार पूरा करेगा कहा प्रधानमंत्री ने, इसके पहले विदश से आए हुए सलानियो ने भी इस सभा में शामिल हुए और प्रधानमंत्री पर भरोसा जताया और पंसद करने की बात कही,सभा का संचालन जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, और प्रधानमंत्री को भगवान बुद्ध और विष्णु का चिन्ह भेट करते हुए विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, और एनडीए के द्वारा माला समप्रित करते हुए सांसद हरी मांझी, औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह आदी, एयरपोर्ट पर विदा करते हुए हरे राम सिंह, जैनेन्द्र कुमार,प्रशांत कुमार, राजेश सिंह।इस कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा और इसमें प्रमुख रूप से शामिल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,भारत सरकार के मंत्री सह लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान,गया नगर विधायक सह बिहार सरकार मंत्री डा प्रेम कुमार,गुरुआ विधायक राजिव नंदन दागी,जिला महामंत्री गोपाल यादव, राजेश सिंह,प्रवक्ता यौगेश कुमार,प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह, संगठन महामंत्री नागेन्द्र कुमार,गया लोकसभा प्रभारी सुशील कुमार,प्रदेश प्रवक्ता , जदयू महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल,ललिता सिंह,श्यामा सिंह, अनिल स्वामी,हरे राम सिंह, कमलेश सिंह, नितीश कुमार,मनजय सिंह, दयानंद गिरी,अंनत कुमार,औम प्रकाश सिंह, अजय कुमार तंनी आदी काफी संख्या में लोग मोजुद थे।updated by gaurav gupta

loading...