पंडित दीनदयाल नगर( मुगलसराय) – थाना अलीनगर द्वारा मुखबिर की सूचना पर चकिया चौराहा बाइपास से एक पिकप वाहन नं0 UP 65 FT 6712 जो वाराणसी की तरफ से बिहार की ओर जा रही थी को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक द्वारा

पुलिस टीम के ऊपर गाडी चढाने के उद्देश्य से गति तेज करते हुए पुलिसकर्मियों की ओर गाडी मोड़ देता है और साथ में बैठा व्यक्ति चिल्ला कर कहता है कि चढा दो गाडी इनके ऊपर और कुचलते हुए आगे बढो, पुलिस टीम अपने आपको बचाते हुए भाग रही उक्त पिकप गाडी को कुछ दूर पीछा कर पकड़ लेती है और जब गाडी को चेक किया गया तो उसमें निर्दयतापूर्वक ठूंस कर 06 राशि गोवंश लदे थे, जब चालक तथा उस पर बैठे दूसरे व्यक्ति को पकड़ कर जामा तलाशी ली गयी तो एक के पास से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस तथा दूसरे के पास से तेज धार वाला चापड बरामद हुए। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। *गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम मनीष कुमार गोंड पुत्र स्व0 सतीश गोंड निवासी चक्रपानपुर कोसडा थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी तथा दूसरे ने अपना नाम बब्लू नट पुत्र स्व0 मोहन लाल निवासी कतवारूपुर थाना जन्सा जनपद वाराणसी बताया* तथा उक्त बरामद गोवंश को बंगाल वध हेतु ले जाने की बात बताई। गिरफ्तार अभियुक्तों को मय पिकप वाहन गोवंश सहित थाने पर लाकर गोवंश को मुक्त कराया गया तथा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना अलीनगर पर मु0अ0स0 116/19 धारा 307/34 भादवि, 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता, 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
वांलिटयर सदस्य – आनन्द त्रिपाठी चंदौली उत्तर प्रदेश, updated by gaurav gupta

loading...