कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2019 में हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने की बात कही उन्होंने कहा की वो अध्यक्ष के रूप में काम नहीं करना चाहते हैं, पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं. हालांकि बैठक में राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश को खारिज कर दी गई.
इस बार 2014 के मुकाबले इस चुनाव में कांग्रेस की सिर्फ 8 सीटें बढ़ीं हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 44 सीट जीती थीं. लेकिन इस बार पार्टी को महज 52 सीट मिली हैं, जिससे की लोकसभा में विपक्ष का भी दर्जा नहीं मिलेगा. इसके लिए भी कम से कम 54 सीटे चाहिए. राहुल गांधी भले ही वायनाड से बंपर वोटों से जीत गए हों लेकिन कांग्रेस अपनी गढ़ अमेठी पर अब झाइ हुई है. स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी को 55 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया .
अध्यक्ष पद पर नहीं पार्टी के लिए काम करना चाहते है राहुल गाँधी
loading...