स्थानीय प्रशासन खनन विभाग पर उठ रहा है सवाल

बनमनखी(पूर्णियां) – धड़ल्ले से हो रही है मिट्टी कटाई,सरकार द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद भी अनुमंडल में मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर है। शिकायतों के बाद भी न तो खनन विभाग और ना ही पुलिस इस पर अंकुश लगा रही है।
इस अवैध धंधे में दंबग किस्म के लोगों जुड़े हैं।

जल संसाधन विभाग के काली कमाई का जरिया।

आपको बता दें सरकार बाढ़ से निपटने के लिए करोड़ों की राशि खर्च कर लोगों को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जाता है लेकिन उसके बावजूद भी अवैध खनन जारी है। मिट्टी माफिया द्वारा नहर की मिट्टी काटी जा रही है। बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के चालिस आंडी नहर से दिन के उजाले में दर्जनों ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध मिट्टी की कटाई कर गांवों में 500 से 600 रुपये के किमतो में बेचा जा रहा है। पूरा मामला अवैध खनन का कैमरे में कैद किया गया। इस मामले में मौजूद नहर के चौकीदारी कर रहे हैं युवक से पूछा गया तो उसका कहना हुआ कोशी प्रोजेक्ट के एसडीओ के द्वारा नहर की साफ-सफाई करवाया जा रहा है लेकिन एसडीओ का नाम लेकर साफ-सफाई के नाम पर मिट्टी कटाई की जा रही है। इस मामले में जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता चंद्र देव रजक से पूछा गया तो उन्होंने साफ कह दिया मिट्टी काटने की नहीं है जानकारी ना ही कोई साफ-सफाई का आदेश दिया गया है।उन्होंने आश्वासन दिया जल्द ही कार्रवाई होगी अब देखना होगा कार्रवाई या खानापूर्ति। updated by gaurav gupta 

loading...