कांडी(संवाददता-विवेक चौबे) – प्रखंड के पतिला गांव में कर्बला के पास एक टेम्पू व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक लड़की सहित तीन लोग घायल हो गए । घायलों में पलामू जिला के पांडु निवासी जसीमुद्दीन अंसारी व उनका पुत्र करार अंसारी व सेमौरा गांव के नंदू दबगर की बेटी शामिल है।

घटना मंगलवार की सूबह 9 बजे की है। मौके पर पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि पींकु पाण्डेय पंचायत समिति आशिक अंसारी एवं ग्रामीणों के मदद से घायलों को बेहतर इलाज के लिए मझिआंव रेफरल अस्पताल के प्रभारी डा. कमलेश कुमार से बात कर घायलों को मझिआंव भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदगंज से सवारी लेकर पतिला की ओर जा रहे टेम्पू के चालक ने अपना नियंत्रण खोकर सामने से आ रहे मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में सड़क से तकरीबन 200 फीट दूर खाई में जा गिरा और खेतों में पलट गया, बताते चलें कि टेंपो चालक सरकोनी निवासी सुदामा सिंह के पुत्र कृपाल सिंह जो दोनों पैरों से विकलांग होते हुए भी गरीबी के कारण टेंपो लेकर अपना गुजर-बसर करते थे। बताया जाता है कि नियंत्रण खो जाने के कारण आमने सामने में भिड़ंत हो गई जिससे टेम्पू पर सवार सेमौरा गांव की एक लड़की टेम्पू से दबकर गंभीर रूप से घायल हो गयी , जबकि ड्राइवर सहित अन्य सवारियों को आंशिक चोट लगी। वहीं मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति जो पतिला में अपने रिश्तेदार के घर से जा रहे थे वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार टेम्पू सरकोनी गांव का है मौके पर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी। वहीं भारी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...