गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – भारतीय जनता पार्टी के अति पिछड़ा की प्रमंडलीय बैठक विष्णु पद मंदिर स्थित निजी भवन में आयोजित की गई है बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जग्रनाथ चौहान,प्रदेश संगठन मंत्री अभय गिरि,प्रदेश उपाध्यक्ष सरयू ठाकुर,शिवेश राय,जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा,सुशील सिंह,अति पिछड़ा जिलाध्यक्ष पप्पू चंद्रवंशी, जिला महामंत्री गोपीनाथ,जिला उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार गुप्ता, विनय गुप्ता,कमलेश प्रसाद,अजय सिंह चंद्र,सुचीत कुमार,जिला मंत्री चंद्रदीप ठाकुर, उमाशंकर ठाकुर,कार्य समिति सदस्य दिनानाथ सिंह,कोषाध्यक्ष बबन राम सहित प्रमंडलीय पदाधिकारी मौजूद थे।मंच का संचालन जिला महामंत्री गोपीनाथ ने किया और इस कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई और इस मौके पर बिहार भाजपा के अतिपिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष और अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए बीजेपी अति पिछड़ा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिले में 1लाख अति पिछड़ा सदस्य बनाया जाएगा वहीं आगामी 26 नवंबर को प्रमंडलीय अति पिछड़ा का सम्मेलन होगा इस सम्मेलन की तैयारी के लिए भारतीय जनता पार्टी अति पिछड़ा मोर्चा के प्रमंडलीय पदाधिकारियों ने सम्मेलन की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई जा रही है उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से काम कर रही हैभाजपा कार्यकर्ता इन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और भी होना पड़ेगा, सिर्फ ठिका और टेण्डर के पिछे न भाग कर भाजपा के बिहार और भारत सरकार के जनकल्याण योजना को हर जनता तक पहुंचाने होगा और सच्चाई से अवगत कराया जाना चाहिए।भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से प्रचंड बहुमत से जीत कर वापस आएंगी।updated by gaurav gupta

loading...