गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – गांधी मैदान में 31 अक्टूबर 2018 को जदयू के प्रमंडलीय दलित महादलित सम्मेलन का अयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की संभावना के मद्देनजर गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने गांधी मैदान में बन रहे टेंट पंडाल,पार्किंग स्थल एवं बन रहे विभिन्न दीर्घा का जायजा लिया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि गांधी मैदान में जो सभा आयोजित की जानी है वह आम सभा होगी जिसकी सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है गांधी मैदान में अस्थाई पुलिस कैंप लगाने का भी निर्देश दिया गया जहां 24 घंटे पुलिस बल रहेगा और उन्होंने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि पानी टैंकर एवं मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे और जिससे लोगों को कोई असुविधा न हो उन्होंने आयोजकों के साथ निरीक्षण कर संबंधित जानकारी प्राप्त की है और उन्होंने आयोजकों को निर्देश दिया कि डी एरिया में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है और उन्होंने यह भी कहा कि वीवीआईपी एवं महिला के लिए अलग-अलग दीर्घा बनाए और इसके साथ ही पार्किंग स्थल और ट्रैफिक प्लान पर भी विमर्श किया गया और इस निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक,नगर आयुक्त नगर निगम,डीसीएलआर सदर, अंचलाधिकारी सदर एवं अन्य दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...