बेगुसराय (चेरिया बरियारपुर) – आज जयमंगला गढ़ महादलित टोला में एक बृहत स्वसाथ मेला का आयोजन किया गया।सेवा दिवस के रूप आयोजित की गई इस मेले में लगभग 245मरीजो की सघन जाँच की गई ।

इसमे गर्भवती महिलाये ,बच्चे और बूढ़े शामिल थे।
मरीजो का बीपी ,वजन ,बच्चो की लंबाई आखों की जांच ओर साथ ही सघन प्रायोगिक जाँच की गई ।
एक कालाजार पीकेडीएल का मरीज पाया गया।
इस आयोजन में राज्य स्वसाथ समिति के अमित कुमार, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी कर्पूरी प्रसाद,डॉ चक्रवर्ती चौधरी ,डॉ सदन कुमार,डॉ अंजू कुमारी, स्वसाथ प्रबन्धक सत्यदर्शी कुमार ,पिरामल फाउंडेशन के दीपक मिश्रा, प्रखण्ड समन्यवयक कालाजार विकास कुमार, प्रायोगिक जांचकर्ता राजकुमार,राकी कुमार ,सेविका मनीता कुमारी ,एनम इंदु कुमारी,सरोज कुमारी,चन्द्रप्रभा देवी,अनिता कुमारी,रूपम कुमारी शांति कुमारी,हीरा कुमारी,नीतू कुमारी,सहित अनेको स्वसाथ कर्मी मौजूद थे। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता

loading...