गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में सभी विभागों के विभागीय प्रगति की समीक्षा बैठक की गई है बैठक में माननीय उच्च न्यायालय में लंबित सीडब्ल्यू.जे.सी/ एम.जे.सी के मामले की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जितने लंबित मामले हैं उन्हें उन मामलों का अनुसरण करने का निर्देश दिया गया है किसी भी परिस्थिति में एडवर्स आर्डर ना हो और बताया गया कि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत ९१.५ प्रतिशत मामलों का निष्पादन हो चुका है गया जिला में कुल २०८९६ परिवाद प्राप्त हुए हैं जिसके तहत १९१९६ मामलों का निष्पादन कर लिया गया है जो राज्य के औसत से अधिक है समीक्षा के क्रम में नगर निगम, समाज कल्याण विभाग एवं कल्याण विभाग के काफी मामले लंबित पाये गये है जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इन मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करें और बताया गया कि जिला कल्याण कार्यालय से विगत१महीना से लोक शिकायत निवारण का एक भी रिपोर्ट नहीं मिल रहा है जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिला कल्याण पदाधिकारी के विरुद्ध प्रधान सचिव को कार्रवाई हेतु पत्र प्रेसित करें।बताया गया कि सामान्य तौर पर २ महीने में लोक शिकायत निवारण के मामले का निष्पादन करना है विशेष स्थिति में ही निवारण योग्य मामले का अवधि विस्तार किया जाएगा एवम ऐसा विभाग से निर्देश प्राप्त है और उन्होंने कहा कि जिन लोक प्राधिकारों का परिवादों के निवारण में अभिरुचि नहीं पाई जाती है वैसे प्राधिकारों से पेनाल्टी की वसूली की जाए, गया जिले में १९१ मामलें ऐसे हैं जो २ माह से अधिक दिनों से निवारण के लिए लंबित हैं इन मामले पर विशेष रुप से ध्यान देने का निर्देश दिया गया है आरटीपीएस के तहत सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जब तक इनवर्टर और बैटरी नहीं खरीदा जाएगा तब तक जनरेटर चलाने की व्यवस्था करें जिससे आरटीपीएस का कार्य प्रभावित ना हो और बांके बाजार में आरटीपीएस काउंटर बंद रहने के कारण आईटी असिस्टेंट एवं कार्यपालक सहायक का एक दिन का वेतन कटौती करने का निर्देश दिया गया है जिला आपूर्ति पदाधिकारी को लंबित राशन कार्ड के मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निदेश दिया गया है तथा बने हुए नए राशन कार्ड का वितरण करने को कहा गया है बताया गया कि बाराचट्टी में बिजली विभाग द्वारा सुचारु रुप से बिजली नहीं दिए जाने के कारण आरटीपीएस काउंटर के कार्य में बाधा उत्पन्न होती है बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि बाराचट्टी एवं मोहनपुर में कार्यालय अवधि पुर्वाह्न १०:०० से अपराह्न ५:०० बजे तक प्रखंड मुख्यालय में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाए और जिससे कार्य में बाधा ना हो और हर घर पक्की नली गली योजना की समीक्षा के दौरान कुछ मुखिया द्वारा बाधा पहुँचाने की जानकारी दी गयी है जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वैसे मुखिया के विरुद्ध कार्रवाई की जाए,जो सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हैं ओडीएफ के तहत निर्देश दिया गया कि डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर फील्ड में जाकर ओडीएफ की स्थिति का जायजा ले।बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि जहां-जहां जर्जर तार हैं उसे जल्द से जल्द बदले और उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेला के दौरान लापरवाही के कारण यदि बिजली की कोई घटना घटती है तो सीधे संबंधित पदाधिकारी पर प्राथमिक दर्ज करायी जाएगी और संबंधित अभियंता सुनिश्चित कर लें कि पितृपक्ष मेला के दौरान बिजली से संबंधित कोई भी घटना नहीं घट सके औरउन्होंने कार्यपालक अभियंता से मेला क्षेत्र का सर्टिफिकेट मांगा जिसमें अंकित हो कि मेला क्षेत्र के सारे जर्जर तार को जांच कर बदल दिया गया है। updated by gaurav gupta

loading...