बनमनखी (पूर्णिया) – बनमनखी रेलवे स्टेशन में डीआरएम द्वारा औचक निरक्षण किया गया । स्पेशल ट्रैन से 2:45 में डीआरएम बनमनखी पहुंचे।स्टेशन के प्रवेश द्वार के बाहरी हिस्से का निरक्षण किया।

स्टेशन परिसर में बने सुलभ शौचालय का निरक्षण के दौरान नल कूप की खराब स्थति को देख भेंडर शंभू को फटकार लगाते हुऐ कहा जल्द से जल्द ठीक कराया जाए।अपने साथ आऐ पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि जल्द से जल्द शौचालय के अंदर विधुत वायरिंग करवाया जाए ,

वही जनता ने डीआरएम साहेब को अपनी समस्या से अवगत करवाया फूट ओवर ब्रिज नहीं होने से बूढ़े बच्चें को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जब माल गाड़ी लगी रहती है तो लोग झुक कर पार करते हैं, ट्रेन समय सारणी के अनुसार ट्रेन विलंब या कैंसिल हो जाती है,

जनता की इस फरियाद को सुनते हुए डीआरएम साहेब ने कहा निर्माण कार्य जारी है जल्द ही फूट ओवर ब्रिज का काम पूरा होगा, सहरसा रेलवे का काम चल रहा है उसके ठीक होते ही रेल गाड़ियों का परिचालन समय सारणी के अनुसार ठीक हो जाएगा ।तीन माह के अंदर बनमनखी से बडहरा कोठी तक ट्रेन चलाया जाएगा। बनमनखी जंक्सन पर मिनरल पानी तथा सभी जगह विधुत बल्ब लगवाने का आश्वासन दिया। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता

loading...