गया (संवावदाता धीरज गुप्ता) – मिशन इंद्रधनुष की बैठक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में की गई है मिशन इंद्रधनुष के तहत गया जिले में पूर्ण टीकाकरण जुलाई 2018 तक 80% हुआ है जिलाधिकारी ने जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को जल्द से जल्द शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है मिशन इंद्रधनुष फेज-3 के अंतर्गत टीकाकरण अभियान 10 सितंबर से 20 सितंबर तक किया जाना है और यह टीकाकरण अभियान १३४२गांव में चलाया जाना है,जिनमे छूटे हुए बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाना है जिलाधिकारी ने छुटे हुए बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने का निर्देश दिया तथा कहा कि एक भी गांव तथा एक भी घर नहीं छूटना चाहिए और 12 सितंबर एवं 14 सितंबर को स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस के सभी कर्मचारी को ट्रेनिंग दिया जाना है जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रशिक्षण में शत प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है मिशन इंद्रधनुष विशेष अभियान 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चल रहा है जिसके तहत हर घर में 0-5 वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका द्वारा सर्वे किया जा रहा है जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं के द्वारा इसका सत्यापन किया जाएगा और सिविल सर्जन ने जिलाधिकारी को बताया कि बांके बाजार, मोहड़ा एवं मानपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मिशन इंद्रधनुष की बैठक में लगातार अनुपस्थित रहते हैं और साथ ही डुमरिया,गुरूआ एवं टनकुप्पा के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भी अनुपस्थित रहते हैं डुमरिया,इमामगंज,अतरी, गुरारू,मोहड़ा के महिला पर्यवेक्षिका भी बैठक में अनुपस्थित रहती हैं जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि इंद्रधनुष की बैठक में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका भाग लेंगे और उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,गुरारू से स्पष्टीकरण की मांग की एवं ६ दिनों के वेतन की कटौती करने का निर्देश दिया गया है|updated by gaurav gupta

loading...