कांडी(झारखंड) -थाना क्षेत्र अंतर्गत देवडीह टिकर टोला में शराब कारोबारीयों का दिन प्रतिदिन धंधा बढ़ते चला जा रहा था।

ज्ञात हो कि 24 घण्टे भठियाँ चलती थी, महुआ से निर्मित देशी शराब जहां 10-10 चुल्हे जलाकर शराब तैयार किया जा रहा था ,जो कि आज रविवार की सुबह तड़के वहां के ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही थाना प्रभारी- विजय कुमार सिंह ने अपने दल- बल के साथ तकरीबन शुबह 10 बजे ज्ञात सुचना के आधार छापेमारी किये। थाना प्रभारी को पहुंचने की भनक लगते ही शराब कारोबारीयों,भठ्ठी संचालक फरार हो चुके थे|प़ुलिस् को केवल बरामद हुए हांडी और महुआ। थाना प्रभारी- विजय सिंह एवं थाना बलों ने महुए को छत-विछत करते हुए चुल्हे को भी तोड़फोड़ की। छापेमारी के दौरान 1 क्विंटल 30 किलो महुआ बरामद किए, जहाँ बच्चे -बूढ़े लोग मजमा लगाये खड़े थे|थाना प्रभारी ने महुआ से दारू चुआने को लेकर काफी विरोध जताते हुए कहा कि इससे अच्छा है कि आपलोग बकरी पालन, मुर्गा पालन, गाय पालन कीजिए। इसमें ज्यादा से ज्यादा कमाई और घर परिवार सहित सुखमय जीवन व्यतीत होगा ।

थाना प्रभारी-विजय सिंह ने बताया कि शराब भठियों के जांच अभियान 1 सितम्बर से लेकर 15 सितम्बर तक चलाया जाएगा। पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है। दारू -मदिरा का सेवन कर घरों में लड़ाई झगड़ा हो यह सब पुलिस अब कतई बर्दास्त नहीं करेगी।

पुलिस बल में रोबिन मुंदरी , संतोष कुमार , संचालक मिथलेश तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।संवाददाता-विवेक चौबे, updated by gaurav gupta

loading...