मऊरानीपुर (झाँसी)- काँग्रेस पार्टी द्वारा प्रारम्भ किये गये मऊरानीपुर को जिला बनाओ अभियान को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। इस अभियान के तहत टीकमगढ बस स्टैण्ड पर वरिष्ठ काँग्रेसी नेता सुनील दुबे के संयोजन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। यह हस्ताक्षर अभियान छात्राओं के नाम रहा। इस अभियान में सैकडों छात्राओं ने हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री से मऊरानीपुर को जिला बनाने की पुकार करते हुये जोरदार माँग की। हस्ताक्षर अभियान में हजारों लोगों ने हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर वक्ताओं ने क्षेत्र के विकास के लिये मऊरानीपुर को जिला बनाने पर बल देते हुये कहा कि चार वर्ष पूर्व तक मऊरानीपुर बुन्देलखण्ड की सबसे बडी मण्डी व व्यावसायिक केन्द्र था। शासन प्रशासन की निरन्तर उपेक्षा से मऊरानीपुर क्षेत्र पिछडता चला गया व आसपास के नगर विकसित होते गये। जिसके कारण क्षेत्र में गरीबी ,बेरोजगारी दिनोदिन बढकर अभिशाप का रुप धारण करती जा रही है। हस्ताक्षर अभियान में विभिन्न दलों के नेता व सामाजिक कार्यकत्ताओं व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा समर्थन दिया जा रहा है। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार राय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य काली चरण राय, वरिष्ठ पत्रकार व भाजपा नेता प्रमोद चतुर्वेदी समेत बडी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री से मऊरानीपुर को जिला बनाने की माँग की। वक्ताओं ने कहा कि मऊरानीपुर क्षेत्र का विकास बिना जिला बनाये नही हो सकता है। इस अवसर पर अशोक गुप्ता, रमेश चन्द्र राय, नगर अध्यक्ष जलालउद्दीन जलाल, हनीफ मलिक, मुकेश सिंह, रामकिशोर आर्य, पूर्व पार्षद मुहम्मद हाशिम गद्दू, अजित तिवारी, श्रीमती रुकसाना, श्रीमती रुपरानी, श्रीमती प्रभा अग्रवाल, श्रीमती मथुरा देवी कुशवाहा, साकेत गोस्वामी, मोहन लाल यादव, सुरेश नगाइच, जानकी प्रसाद निरंजन समेत बडी संख्या में काँग्रेसी नेता उपस्थित रहे। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।

loading...