गया – प्रथम ब्याइज भागलपुर ग्रुप और गर्ल्स रांची ग्रुप।
गया के चंदौती स्थित बाजार समिती परिसर में चल रहे एनसीसी की संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के आठवें दिन बुधवार को थल सैनिक कैम्प में अवार्ड सेरेमनी समारोह का आयोजन किया गया है इस अवसर पर बिहार झारखंड निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल राजीव कुमार गुप्ता ने कैडेटों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है उन्होंने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिस्थितियों में कैंप चल रहा है हर जगह कैडेटों को परेशानी झेलनी पड़ रही है यह ट्रेनिंग है इससे ही आप सभी आगे बढ़ पाएंगे इससे ही एक अच्छा नागरिक एक अच्छा लीडर बन पाएंगे और यह भी कहा कि कैडेटों का समुचित विकास ही एनसीसी का मुख्य उद्देश्य है उन्होंने कहा कि कुशाग्र कैडेटों का चयन करने के लिए उन्हें बेहतरीन प्रशिक्षण दें,ताकि वे सशस्त्र बलों में अफसर बन सकें और भविष्य में वे देश का नेतृत्व करने के लायक बनें और मौके पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुभाष सिन्हा ने बताया कि इस कैंप का अंतिम रिजल्ट में प्रथम वॉयज भागलपूर ग्रुप और गर्ल्स रांची ग्रुप आया है इन सभी में टीम का चयन किया जाएगा जिसे बिहार झारखंड निदेशालय में थल सेना कैंप कि कड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी उसके बाद ही कैडेटों का चयन दिल्ली थल सेना कैंप के लिए किया जाएगा और इस मौके पर कैंप कमांडेंट लेंफ्टिनेंट कर्नल एस एन राय,२७ बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर सुभाष सिन्हा,६बिहार के कमांडिंग ऑफिसर मेजर गुरु बक्स सिंह,रांची ग्रुप के कमांडिंग ऑफिसर विरेन्द्र संमंत,लेफ्टिनेंट कर्नल आर के सिंह,कमांडिंग ऑफिसर कर्नल श्रीवास्तवा, सुबेदार मेजर मदन सिंह,सुबेदार विजेन्द्र,चीफ आफिसर रंजनी कुमारी,मिनू कुमारी,जीसीआई निधी गुप्ता,मुकेश प्रसाद वर्मा, सुबेदार यु बी खत्री,हवलदार जोगिंदर,अरविंद,बबलेश,भरत सिंह सहित कई सैनिक और कैडेट्स मौजूद थे। रिपोर्ट – प्रकाश/धीरज updated gaurav gupta

loading...