मधेपुरा – युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष शशि चंद्र उर्फ गोलटू यादव ने बालिका गृह प्रकरण की जांच उच्चतम न्यायालय के न्यायधीश की निगरानी में कराने की मांग की है । बुधवार को प्रेसवार्ता में पत्रकारों से कहा कि सुशाशन बाबु का प्रशासन तंत्र शिथिल पड़ गया है और वह कोई काम नहीं कर पा रहा है । उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही एक निजी संस्थान ने मुजफ्फरपुर की घटना की जांच की थी और अपनी रिपोर्ट दी थी । लेकिन 55 दिनों तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई । उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस आश्रय गृह के संचालन के लिए सालाना एक करोड़ रुपए देती थी इसके बावजूद भी चिंताजनक बात है कि वहां की गतिविधियों पर सरकार अपनी नजर नहीं रख पाती थी । इस मामले में सरकार के समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति का नाम सामने आ रहा है इस पर सुशासन बाबू की अंतरात्मा कब जगेगी । उन्होंने सरकार से मांग की है कि सामाजिक कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को जल्द बर्खास्त किया जाए । साथ ही युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष शशि चंद्र मधेपुरा में कोचिंग संचालक के द्वारा छात्रा के साथ किए गए यौन शोषण में अब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है ।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि त्वरित कार्यवाही करते हुए जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए । रिपोर्ट – चंचल कुमार updated gaurav gupta

loading...