समस्तीपुर/उजियारपुर:-जिले के उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के बेलारी गांव में आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गया। जिसमें लाखों रुपए की क्षति बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र दास के घर में अचानक दिन के 12 बजे आग लग गई।लोगों ने बताया कि अचानक हम लोगों ने देखा की राजेंद्र दास के घर से आग कि लपटें उठने लगी, आग की लपटे इतनी भयंकर रूप ले लिया कि देखते ही देखते पांच घर जल कर स्वाहा हो गया। वहीँ घर में रखे सारा सामान, अनाज, जेवर, कपड़ा आदि घरेलू उपयोग की वस्तु जलकर राख हो गया। आग लगे देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने बाल्टी में पानी भर भरकर आग बुझाना शुरू कर दिया, तेज लपेटा के बीच जान पर खेलकर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। वहीँ परिवार के लोगों का तो रो-रो कर बुरा हाल हो रहे थे। आग में जेवर, रुपया,कपड़ा, अनाज के जल जाने से वह खुले आसमान में के नीचे आ गये हैं। वहीं दूसरी घटना सातनपुर के वाजिदपुर में एक घर दिन के दो बजे मे आग लग कर राख हो गया। रिपोर्ट – अभिनव चौधरी, updated by gaurav gupta

loading...