मुरलीगंज(मधेपुरा) – विकास से कोसों दूर है मुरलीगंज प्रखंड के ख्शरूपट्टी गांव केंद्र सरकार और राज्य सरकार मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया आदि के नारे लगाकर भारत को एक विकसित देश बनाने का प्रत्यन कर रहा है । राज्य सरकार बड़े बड़े दावे करती है मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित अन्य योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सड़को का जाल बिछाने का दावा सरकार अक्सर करती है । वर्तमान समय मे राज्य के कई ऐसे गांव है जहाँ विकास अभी कोसों दूर है । ऐसा ही एक क्षेत्र मुरलीगंज प्रखंड के गंगापुर पंचायत के ख्शरूपट्टी गांव विकास से कोसों दूर है । इस गांव का सबसे बड़ा समस्या सड़को का है । समाजसेवी राजकुमार ठाकुर बताते है कि इस गांव में एक भी पदाधिकारी सड़को का शुद्धि लेने नही आते है । इस गांव में अगर किसी लड़की की शादी होती है तो बारात वाले गाड़ी छोड़कर पैदल चलने पर विवश हो जाते है।कई बुजुर्ग का कहना है कि यह सड़क सत्तर वर्ष पुराना है ।इस सड़क को एक बार ग्रामीणों के सहयोग से ईंट सोलिंग कराया गया लेकिन उसके बाद ग्रामीण के कुछ वर्चस्व लोगों द्ववारा इस पर रोक लगा दिया गया ओर कहा गया कि इस सड़क पर कोई काम नही होगा ।इस गांव का हालात ऐसा हो गया है कि अगर कोई बीमार हो जाता है तो सोचना पड़ता कि कैसे डॉक्टर के पास ले जाए । बादल कुमार ,आशीष ठाकुर, राजू का कहना है कि इस गांव में अभी तक कोई एम्बुलेंस नही आ पाता है मरीज को कंधा पर उठा के लाना पड़ता है सड़क के अभाव में यहाँ के मुखिया जी भी इस सड़क पर कोई योजना से अगर काम करता तो शायद इस गांव का हालात ऐसा नही होता । रिपोर्ट – चंदशेखर झा, updated by gaurav gupta

loading...