जानकीनगर (पूर्णियां)– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मंगलवार को चोपड़ा बाजार स्थित कार्यालय परिसर में जानकीनगर विस्तार केन्द्र का पुनर्गठन किया गया। मौके पर विश्वविद्यालय संगठन मंत्री राजेश श्रीवास्तव ने पुरानी इकाई भंग करते हुए नई इकाई की घोषणा की, जिसमें नगर अध्यक्ष प्रो. सूर्य नारायण चौधरी, नगर उपाध्यक्ष रोहित राज, अक्षय कुमार बियाहुत, आशीष कुमार भानू, नगर मंत्री योगेश कुमार, नगर सह मंत्री राजीव कुमार, दीपक कुमार मालाकार, कोषाध्यक्ष बलराम चौधरी, कार्यालय मंत्री तुलाकान्त मेहता, कार्यालय सह मंत्री फेकन कुमार, एसएफडी प्रमुख विपिन कुमार, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख असीम मुखर्जी, कल्याण छात्रावास प्रमुख ललन कुमार पासवान, सोशल मीडिया प्रमुख चंद्रशेखर कुमार, एसएफएस प्रमुख विजय कुमार, खेल प्रमुख बादल कुमार एवं कार्यसमिति सदस्य चंचल कुमार को दायित्व दिया गया। मौके पर प्रांत सह मंत्री शशी शेखर कुमार ने नए दायित्व धारी पदाधिकारी को दायित्व बोध कराते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद में पद नहीं दायित्व दिया जाता है, जिस का निर्वहन इमानदारी पूर्वक करना है। किसी भी अवैध कार्य को परिषद कार्यकर्ता नहीं करते, लेकिन अपने अधिकारों के लिए संघर्ष जरुर करते हैं।
जिला संयोजक अभिषेक आनंद ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भों में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो शैक्षणिक संस्था संस्थान परिसरों में राजनीति दलों से ऊपर उठकर वर्ष भर छात्रहित में सक्रिय रहते हैं। इस मौके पर नगर सह मंत्री सिकंदर कुमार चौधरी, कुमार गौरव, प्रवीण कुमार आर्य, समाजसेवी सत्यप्रकाश यादव, गोपीकृष्ण यादव, पंकज कुमार साह, मनोज साह, गणेश सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

loading...